Kanpur: पान मसाला ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर SGST ने मारा छापा... टैक्स चोरी की आशंका के तहत हुई कार्रवाई...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में एसजीएसटी की टीम ने पान मसाला ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है।

कानपुर के नयागंज में स्थित पान मसाला ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर SGST ने मारा छापा। टैक्स चोरी की आशंका के तहत छापे मारे गए।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पान मसाला का उत्पादन करने वाली इकाइयों के बाद इनकी ट्रेडिंग करने वालों पर भी एसजीएसटी विभाग की कड़ी नजर है। इसी के तहत कर चोरी की आशंका में बुधवार को एसजीएसटी एसआईबी के अधिकारियों ने नयागंज में स्थित पान मसाला ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने वाले ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को घोषित किया गया स्टॉक नहीं मिला। वहीं एसजीएसटी टीम ने दस्तावेज जब्त करने के साथ ही फर्म संचालक से 15 लाख रुपये जमा कराए। देर शाम टीमें छानबीन करने के बाद वापस लौट गईं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जिला जज ने किया राजकीय संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण; अंधेरा और गंदगी देखकर गुस्साए...

संबंधित समाचार