अंबेडकरनगर: चाइना बार्डर पर शहीद हो गया जिले का लाल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, लोग शोकाकुल, बंधाया ढांढस

अत्यधिक बर्फबारी और माइनस तापमान में ड्यूटी कर रहे थे शहीद जेसीओ अरविंद तिवारी

अंबेडकरनगर: चाइना बार्डर पर शहीद हो गया जिले का लाल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, लोग शोकाकुल, बंधाया ढांढस

अंबेडकरनगर। चाइना बॉर्डर पर तैनात सीमा की रक्षा करते हुए जनपद का वीर सपूत भारत माता की गोदी में सदा-सदा के लिए सो गया। जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के आशागढ़ तिवारी का पूरवा निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार राममूर्ति तिवारी के पुत्र अरविंद तिवारी जेसीओ पद पर सिक्किम राज्य के गंगोह स्थित बीआरओ के एचक्यू एसडब्लूटीके कोर में तैनात थे। 

जानकारी के अनुसार अत्यधिक बर्फबारी और माइनस तापमान में ड्यूटी के दौरान रक्त परिसंचरण रुक जाने से बीते शुक्रवार को जेसीओ अरविंद तिवारी शहीद हो गए। घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। धीरे-धीरे यह खबर जनपद में फैली और जेसीओ के पैतृक आवास पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों व स्थानीय लोगों का तांता लगना शुरू हो गया। 

शनिवार दोपहर को जब उनका शव पैतृक आवास आशागढ़ पहुंचा तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह समेत जनपद के अन्य अधिकारी शहीद के घर पहुंचे और परिजनों का ढांढस बढ़ाया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शहीद के एक अविवाहित पुत्री समेत दो बेटियां और एक बेटा है। 

शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार राममूर्ति तिवारी ने बताया कि बेटे का अंतिम संस्कार अयोध्या जनपद के दिलासीगंज घाट पर किया जाएगा। 

Untitled-3 copy

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: स्थानीय लोगों का सिरदर्द बना टोल प्लाजा!, जिला अस्पताल में इलाज कराना हो तो एक के बदले खर्च करिए 300!

ताजा समाचार

Live Lok Sabha Elections 2024: सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 12.94 फीसदी पड़े वोट
पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले बवाल, बमबारी और हिंसा में आईएसएफ और टीएमसी के 10 कार्यकर्ता घायल
घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय का बड़ा बयान कहा- मुझे मेरी जीत को लेकर जनता ने पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया है
अहंकार, अत्याचार का प्रतीक बन चुकी सरकार पर वोट से ‘अंतिम प्रहार’ करे जनता: राहुल गांधी
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी, सीएम योगी और रवि किशन समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 57 सीटों पर मतदान शुरू