बांदा पुलिस ने चोरी गए 25 लाख के 125 मोबाइल किए बरामद... खोये फोन पाकर पीड़ितों ने जताया आभार
बांदा पुलिस ने चोरी गए 25 लाख के 125 मोबाइल बरामद किए।
बांदा पुलिस ने चोरी गए 25 लाख के 125 मोबाइल बरामद किए। पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये ईनाम दिया।
बांदा, अमृत विचार। साइबर क्राइम पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 लाख रुपये कीमत के 125 मोबाइल फोन बरामद कर पीड़ितों को सौंपे गए। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जनपद के थानों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाना, सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने कठिन परिश्रम करते हुए कुल 125 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
बरामद किए गए कुल मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को एसपी ने पीड़ितों को सौंप दिया। खोये मोबाइल वापस पाकर पीड़ितों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार रुपये ईनाम दिया।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम
विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, साइबर क्राइम, राधाकृष्ण तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल, ललित नारायण मिश्रा, रजनीश कुमार वर्मा, विश्ववीर सिंह, अश्वनी प्रताप सिंह, आशीष शर्मा, कमल सिंह सेंगर, अमित कुशवाहा, मनीष कुमार मिश्र, अमित त्रिपाठी, प्रतीक यादव, सूर्यांश श्रोत्रिय़,अनिल कुमार,अंकित सिंह, हिमांशु वर्मा, ज्योति उपाध्याय शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Accident: तेज रफ्तार कार नाले में गिरी... 6 की मौके पर मौत, दो मासूम बच्चे घायल

