19 फरवरी से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा 'कुछ रीत जगत की ऐसी है'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नया शो कुछ रीत जगत की ऐसी है 19 फरवरी से शुरू होगा। कुछ रीत जगत की ऐसी है शो हमारे समाज को परेशान करने वाली प्रचलित दहेज प्रथा पर प्रकाश डालता है, जिसमें नंदिनी एक शक्तिशाली मांग करती है - मुझे मेरा दहेज वापस चाहिए। कुछ रीत जगत की ऐसी है के केंद्र में मीरा देओस्थले द्वारा निभाया गया नंदिनी का किरदार है और उनका किरदार महिलाओं के आत्म-सम्मान को अपमानित करने वाली सदियों पुरानी मान्यताओं को चुनौती देते हुए ताकत का प्रतीक है।

https://www.instagram.com/p/C1V1Uk7vuGv/

गुजरात पर आधारित इस शो में नंदिनी अपने मामा-मामी और अपने भाई मीत के साथ रहती है। उसके पास अपनी नैतिकता और मूल्य हैं और वह अपने बड़ों का बहुत सम्मान करती है, लेकिन जब भी वह कुछ गलत होता देखती है तो वह स्टैंड लेने में विश्वास रखती है। इस किरदार को निभाने के बारे में बताते हुए, मीरा देओस्थले ने कहा, मेरा मानना है कि यह एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारे समाज में मौजूद कुरीतियों पर सवाल उठाने की जरूरत है, और मैं इस तरह के मजबूत किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। 

मेरा मानना है कि बेटियां प्यार के लिए होती हैं, दहेज के लिए नहीं, और यही वह स्थायी छाप है जो मैं इस शो में अपने किरदार के साथ बनाना चाहती हूं। नंदिनी को नहीं पता था कि उसकी शादी के समय दहेज का आदान-प्रदान किया गया था। यह शो एक सुखी वैवाहिक जीवन में होने के बावजूद उसकी साहसी यात्रा को दिखाएगा, जिसमें वह अपने ससुराल वालों के खिलाफ खड़े होने का फैसला करती है और कहती है, मुझे मेरा दहेज वापस चाहिये। कुछ रीत जगत की ऐसी है 19 फरवरी को लॉन्च होगा और हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। 

ये भी पढ़ें:- Bhojpuri: रितेश पांडे और सपना चौहान की भोजपुरी फिल्म 'आसरा' का लोकगीत ओढ़निया रिलीज

संबंधित समाचार