चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामला: न्याय की मांग को लेकर आप ने किया विरोध, कहा- न्याय मिलने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल और प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी(आप) चंडीगढ़ ने सोमवार को मेयर चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि इस मामले में न्याय मिलने तक पार्टी भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। चंडीगढ़ के सह-प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया ने कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर एक बार फिर बल प्रयोग किया और प्रदर्शन खत्म कराने के लिए आप नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने कहा कि वे हमें डरा नहीं सकते। वे हमें हमारे लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ने से नहीं रोक सकते। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन से अनुरोध किया है कि भूख हड़ताल करने वाले हमारे केवल पांच लोग (चार कार्यकर्ता और एक पार्षद) सेक्टर 17 में नगर निगम भवन के सामने बैठेंगे। सर्दी के मौसम के कारण हमने उनके लिए एक तंबू और चटाई लगाई है, लेकिन प्रदर्शन कर रहे हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस रोक रही है।

पुलिस वहां पांच लोगों को भी बैठने की इजाजत नहीं दे रही है। पुलिस ने हमें विरोध करने से रोकने के लिए सौ लोगों को भेजा है क्योंकि वे जानते हैं कि हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से पैदा हुई पार्टी हैं, इसलिए वे जानते हैं कि जब तक हम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते, तब तक हम हटने वाले नहीं हैं। भाजपा के धोखेबाज मेयर को हटाना और निष्पक्ष चुनाव कराने तक हम लड़ते रहेंगे। 

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार HEC के लोगों को बेरोजगार कर चाहती है अडानी को बेचना 

संबंधित समाचार