बरेली: माध्यमिक स्कूलों में आईटीआई की होगी पढ़ाई, शासन स्तर पर जरूरी प्रक्रिया शुरू

बरेली: माध्यमिक स्कूलों में आईटीआई की होगी पढ़ाई, शासन स्तर पर जरूरी प्रक्रिया शुरू

बरेली, अमृत विचार। छात्रों को परंपरागत के साथ कौशल विकास योजना के तहत कई तरह की तकनीकी शिक्षा भी मुहैया कराई जा रही है। आगामी सत्र में राजकीय माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को आईटीआई की भी शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर जरूरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में मार्च माह के मध्य तक जरूरी दिशा-निर्देश जारी होने की उम्मीद है।

राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्र - छात्राओं को कौशल विकास योजना के तहत ब्यूटिशियन, कम्प्यूटर बेसिक साफ्टवेयर, सहित विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों के प्रति छात्रों का रुझान भी बढ़ा है। इसे देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में आईटीआई के पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू किया जाएगा।

छात्रों में तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के प्रति निश्चित रूप से रूझान बढ़ा है। शासन की मंशा भी है कि छात्रों को परंपरागत शिक्षा के साथ तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा भी दी जाए। ताकि एक ही संस्थान से जरूरी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। हालांकि इस संबंध में अभी कोई पत्र जारी नहीं हुआ है।- देवकी सिंह, डीआईओएस

ये भी पढ़ें - बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से कारपेंटर की मौत, ड्यूटी करके रात करीब 10 बजे जा रहा था घर

ताजा समाचार

Farrukhabad: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट की गैंगस्टर एक्ट में साढ़े सात करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क...पांच बस सहित 14 वाहन भी किए सीज
जो दाउद को मारने पहुंच गया था पाकिस्तान, जूना अखाड़े ने उसी माफिया को बना दिया मठाधीश, मचा बवंडर
बदायूं: शौच करने गए बालक की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम
CM योगी का अखिलेश पर तंज: सत्ता तो विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं
गोंडा: बुआ-भतीजी की डूबकर मौत, तालाब में उतराता मिला शव, इलाके में सनसनी
Fatehpur: चेकिंग से रोकने पर झल्लाया युवक...हेड कांस्टेबल की फाड़ दी वर्दी, बिल्ला नोच कर मोबाइल भी तोड़ा