Bareilly News: बदलने लगा 'मौसम का मिजाज'...तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
मॉनसून से पहले कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बरेली, अमृत विचार। इन दिनों जानलेवा गर्मी और हीट वेव ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन इस बीच झुलसाने वाली गर्मी के बीच राहत देने वाली खबर सामने आई है। जिससे लोगों की कुछ परेशानी कम हो सकती है।
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 15 से 22 जून के बीच मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है, जो सितंबर माह तक जारी रहेगी। साथ ही मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई है। जिससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा। लेकिन उससे पहले राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीं बरेली में भी शनिवार रात से मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दी। लेकिन बारिश न होने से लोग मायूस हो गए। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन बरेली समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 2 से 4 जून तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर का फिसला पैर, नीचे गिरने से मौत
