Bareilly News: निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर का फिसला पैर, नीचे गिरने से मौत
बरेली, अमित विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर राजा अली (18) की मौत हो गई। परिजनों ने सुरक्षा व्यवस्था के बिना काम करने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाया है।
राजा के पिता अख्तर अली ने बताया कि उनका बेटा फैक्ट्री के निर्माण में वेल्डिंग का काम कर रहा था। वेल्डिंग करते समय ऊपर से पैर फिसल गया। जिससे नीचे गिरने से मौत हो गई। राजा अली चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।
फिलहाल मामले में पुलिस को कोई सूचना अभी तक नहीं दी गई है। भोजीपुरा थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में फैक्ट्री प्रबंधन और मजदूर के परिजनों की तरफ से कोई सूचना नही दी गई है। मामला संज्ञान में आया है। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच रहा हूं उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: तकनीकी अड़चन के फेर में अटकी हादसों के प्लेटफार्म की मरम्मत
