हरदोई: भैंस चराने गए युवक की नदी के किनारे पानी में डूबने से मौत

हरदोई: भैंस चराने गए युवक की नदी के किनारे पानी में डूबने से मौत

बावन/हरदोई, अमृत विचार। शनिवार को गांव के बाहर भैंस चराने गए युवक का शव का रविवार की सुबह नदी किनारे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम ठेहापुर निवासी अनमोल उम्र २०वर्ष पुत्र चंद्रसेन शनिवार की सुबह गांव भैंस चराने गया था। 

वहीं पास से गर्रा नदी निकली हुई है। गर्रा नदी किनारे बने कुंड में डूबने से इसकी मौत हो गयी।  जब शाम तक यह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी तलाश शुरू की। रविवार की सुबह जब यह लोग कुंडा के पास पहुंचे तो देखा कि अनमोल के कपड़े चप्पल और लाठी रखी दिखाई दी जिससे अनुमान लगाया गया की इसी कुंडे में यह डूब गया है।

पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर इसके शव को बाहर निकलवाया। परिवार में मृतक तीन बहनों के बीच अकेला था घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल लोनार आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: समय से पहले बाजार में आया आम बिगाड़ देगा आपकी सेहत, पढ़िए विशेषज्ञ की ये सलाह

ताजा समाचार