भीमताल: डांस करते समय बेहोश हुई दुल्हन, मौत
On
भीमताल , अमृत विचार। नौकुचियाताल स्थित एक रिजॉर्ट में शनिवार की देर रात मेहंदी समारोह में स्टेज पर डांस करते समय दुल्हन अचानक बेहोश हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि डॉ. संजय कुमार जैन निवासी बी 28 आदर्श आर्या अपाटमेंट द्वारका सेक्टर छह नई दिल्ली ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी श्रेया जैन की शादी के लिए नौकुचियाताल एक रिजॉर्ट में आए थे।
शनिवार की शाम मेहंदी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें श्रेया स्टेज में डांस करते समय अचानक बेहोश हो गई। परिजनों उसे भीमताल सीएचसी लेकर गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं करने की मांग की है।