पत्रकारों को निशाना बनाने के लिए ‘स्पाइवेयर’ का दुरुपयोग करने वालों पर वीजा प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने घोषणा की कि वह एक नयी नीति लेकर आएगा जिसके तहत वाणिज्यिक ‘स्पाईवेयर’ के दुरुपयोग में शामिल विदेशी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रशासन की नीति उन लोगों पर लागू होगी जो पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कथित असंतुष्टों, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के सदस्यों या उन लोगों के परिवार के सदस्यों को भी निशाना बनाए जाने के लिए वाणिज्यिक ‘स्पाइवेयर’ के दुरुपयोग में शामिल रहे हैं जिन पर जासूसी के जरिए नजर रखी गयी। 

अधिकारियों ने कहा कि वीजा प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू हो सकता है जो वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग को बढ़ावा देते हैं या उससे वित्तीय लाभ प्राप्त करते हैं। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नयी नीति की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका दमन को बढ़ावा देने, सूचना के मुक्त प्रवाह को प्रतिबंधित करने और मानवाधिकारों के हनन के लिए दुनिया भर में वाणिज्यिक स्पाइवेयर के बढ़ते दुरुपयोग से चिंतित है।

‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग से गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण तरीके से जुटने और सभा करने पर खतरा रहता है। जासूसी के जरिए इस तरह से नजर रखकर अत्यंत गंभीर मामलों में मनमाने ढंग से व्यक्ति को हिरासत में लेना, अपहरण और न्यायेतर हत्याएं शामिल हैं।’’ बाइडन ने लगभग एक साल पहले एक और शासकीय आदेश जारी किया था जिसमें अमेरिकी सरकार द्वारा ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले’’ वाणिज्यिक स्पाइवेयर के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:- कैंसर से पीड़ित हैं ब्रिटेन के राजा चार्ल्स-3, दुनियाभर के नेताओं ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

संबंधित समाचार