हल्द्वानी: घर घुसे लुटेरे से भिड़ी महिला, लुटेरा जान बचाकर भागा

हल्द्वानी: घर घुसे लुटेरे से भिड़ी महिला, लुटेरा जान बचाकर भागा

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली कर्मी बनकर घर घुसे लुटेरे को हिमाकत भारी पड़ गई। घर में मौजूद महिला ने मुंहतोड़ जवाब दिया तो लुटेरा भाग खड़ा हुआ और जान बचाकर भागता लुटेरा वहीं लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया। मुखानी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

जगदंबिका विहार कालोनी मुखानी निवासी नीरज पांडे ने पुलिस को बताया कि पांच फरवरी को वह घर से बाहर थे। घर में उनकी पत्नी व एक और महिला थी। इस बीच एक संदिग्ध घर में बिजली कर्मी बनकर घुसा। आरोपी ने सिर को टोपी और चेहरे को मफलर से ढक रखा था।

करीब पांच घंटे तक वह घर में काम करता रहा। शाम होते ही उसने घर में लूटपाट का प्रयास शुरू कर दिया। विनय की पत्नी ने बहादुरी दिखाई तो लुटेरा उनका मोबाइल लेकर छत से कूदकर भाग गया। लुटेरे को छत से कूद कर भागता देख वहां से गुजर रहीं महिलाएं और बच्चे भी डरकर भागने लगे।

ये पूरी घटना एकता कालोनी के एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध है। जांच के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

ताजा समाचार

हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे