आगरा: अब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की लगेगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस, लेट आने पर कटेगी आधे दिन की सैलरी
आगरा। पर्यटन की नगरी आगरा में पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक ऑफिस में ड्यूटी टाइम को लेकर पुलिस कमिश्नर आगरा के निर्देश पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाया गया है। अब सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को समय पर कार्यालय अपनी हाजिरी लगानी होगी। बायोमैट्रिक लग जाने से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का समय से आना जाना रहेगा।
आगरा में ट्रैफिक पुलिस में लगातार हो रहे सुधारो में पुलिस कमिश्नर आगरा द्वारा एक और सुधार करते हुए ट्रेफिक लाइन में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया है। जिससे लाइन में ड्यूटी करने वाले ट्रेफिक पुलिस कर्मी कार्यालय में समय पर अपनी हाजिरी लगाएंगे।
एसीपी ट्रेफिक आगरा सैयद अरीब अहमद ने बायोमैट्रिक के बारे में बताते हुए कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के लग जाने से ट्रैफिक पुलिस कर्मी समय से आयेंगे और जायेंगे। लाइन में ट्रैफिक पुलिस कर्मीयों की ड्यूटी का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है। यदि कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी लेट आता है तो उसकी आधे दिन की छुट्टी लगा दी जाएगी ।
बायो मैट्रिक सिस्टम में अंगूठे और फेस स्क्रीनिंग से पुलिस कर्मी अपनी हाजिरी लगा पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बायोमैट्रिक सिस्टम के लागू होने से ड्यूटी टाइम में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें; लखनऊ: 'किरांति शौर्य समारोह' में शामिल हुए सीएम योगी, गोरखा राइफल्स के जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
