रामपुर : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
केमरी थाना क्षेत्र में सिमरा मोड़ पर हुआ सड़क हादसा
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन, मृतक टिंकू का फाइल फोटो।
रामपुर,अमृत विचार। केमरी मोड़ में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक शुक्रवार दोपहर को घायल हो गए थे। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का बरेली में इलाज चल रहा है।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव पैगूपुरा निवासी रामरतन का 29 साल का बेटा टिन्कू जगराते में का काम करता था। शुक्रवार दोपहर को वह बाइक से बिलासपुर के रहने वाले अनमोल सक्सेना के साथ बिलासपुर जगराता करने जा रहा था।
दोपहर के समय केमरी थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ के पास तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो जाने के बाद सड़क किनारे गिर गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। उसके बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अनमोल की हालत गंभीर होने पर उसको बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया। देर रात को टिन्कू की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। इसके बाद परिजनों ने तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है।
मृतक की दो छोटी-छोटी हैं बेटियां
टिन्कू जगराते में काम करके अपनी दो छोटी बच्चियों और पत्नी का गुजारा कर रहा था,लेकिन शुक्रवार को हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की दो साल की बेटी सुनैना और तीन साल की बेटी नैना है। जबकि पत्नी रिंकी गर्भवती बताई जाती है। उसका भी रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ा सवाल है कि अब उनका पालन पोषण कौन करेगा।
घर का बड़ा था टिन्कू
गांव पैगूपुरा निवासी रामरतन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उनके दो बेटे हैं जिसमें टिन्कू घर में सबसे बड़ा होने के कारण अपना खर्चा चलाने के साथ माता पिता का भी खर्चा चलाता था,लेकिन अब उसकी मौत के बाद परिवार का खर्चा कौन चलाएगा। यह भी एक बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : मिलक से अयोध्या पहुंचे रामभक्त की हार्ट अटैक से मौत, घर में मचा कोहराम
