Kanpur: फर्जी दस्तावेज बना लेफ्टिनेंट कर्नल संग रहती मिली महिला मित्र, रिटायर्ड एयरफोर्स महिला अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

कानपुर में फर्जी दस्तावेज बना लेफ्टिनेंट कर्नल संग रहती मिली महिला मित्र

Kanpur: फर्जी दस्तावेज बना लेफ्टिनेंट कर्नल संग रहती मिली महिला मित्र, रिटायर्ड एयरफोर्स महिला अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

कानपुर, अमृत विचार। बच्चों की पढ़ाई के कारण लखनऊ में रहने वाली एयरफोर्स से रिटायर्ड महिला अधिकारी बिना बताए लेफ्टिनेंट कर्नल पति से मिलने कैंट स्थित आवास पर पहुंची तो वहां पति की महिला मित्र मिली।

जानकारी करने पर पता चला कि महिला मित्र रिटायर्ड महिला अधिकारी के फर्जी दस्तावेज के तैयार कर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने के साथ इलाज व अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रही थी।

घर में काम करने वाली युवती व पड़ोसियों ने जानकारी की तो पता चला की पति ने महिला संग गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रिटायर्ड महिला अधिकारी कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी राखी अग्रवाल ने बताया कि वह एयरफोर्स से अधिकारी के पद से रिटायर्ड है। उनका विवाह वर्ष 2001 में दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले सेना के आफिसर अविनाश गुप्ता से हुआ था। दोनों के एक बेटा व बेटी है।

उनके पति वर्तमान में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है। अविनाश की पोस्टिंग शहर में स्टेशन मुख्यालय में अतिरिक्त अधिकारी के पद पर है। राखी के मुताबिक वह दोनों बच्चों की पढ़ाई के कारण उनके साथ लखनऊ में रहती है।

आरोप लगाया कि बीती सात मई 2023 को वह बिना बताये पति के सरकारी आवास पर पहुंची तो उन्हें पति की महिला मित्र दिल्ली के द्वारिका निवासी तनूजा भल्ला मिली।

जानकारी करने पर पता चला कि तनूजा भल्ला ने उनके नाम पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी सरकारी दस्तावेज बनवाए। साथ ही उन दस्तावेज के सहारे वह सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहती है।

इसके साथ ही तनूजा ने पति को फंसा कर हमारे संयुक्त खाते से रुपये निकाल कर गुड़गांव में एक फ्लैट खरीदा। साथ ही वह इलाज व सेना की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ भी उठा रही है। उन्हें आशंका है कि पति ने उस महिला से शादी भी कर ली है।

आरोप है कि विरोध करने पर अविनाश व तनूजा ने उन्हें धमकाया। इसके साथ ही आरोपी उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।

थाना प्रभारी ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े- Kanpur: सराहनीय: आरपीएफ ने हीरे की अंगूठी खोजकर NRI को सौंपी; तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बाथरूम में गिर गई थी...

ताजा समाचार

प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार
45 हजार राजमिस्त्रियों के साथ 7017 रानी मिस्त्री भी तैयार, ''रूरल मेसन ट्रेनिंग'' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाएं भी बन रहीं दक्ष
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार
हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन