लखीमपुर-खीरी: रमेश यादव हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, तीन लोगों की तलाश जारी
उचौलिया, अमृत विचार: सपा नेता रमेश यादव हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इससे पहले हरेंद्र को मुठभेड़ तथा चार अन्य को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभी भी तीन नामजद हत्यारोपी और फरार है।
पुलिस ने नामजद हत्यारोपी लालवीर उर्फ लाऊ तथा आदेश निवासी ढंढेल को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गांव ढंढेल के पास से गिरफ्तार किया है। इस दौरान वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया बांस का डंडा व लोहा की राड भी बरामद की है। उचौलिया पुलिस हरेंद्र सहित उसके भाई सत्येंद्रए कमलेश व राजीव तथा नेत्रपाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
राजपाल ए बलबीर व रतीश अभी फरार है। बीती 31 जनवरी को अजबापुर चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने के बाद अपने भतीजे शुभम यादव के साथ घर लौटते समय नामजद आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते गांव से कुछ पहले मुस्तफाबाद निवासी रमेश यादव की हत्या कर दी थी। इस दौरान हमलावरों ने शुभम को भी मारने का प्रयास किया लेकिन किस्मत उसे बचा ले गई।
शुभम का हांथ टूटने के साथ पैर आदि जगह पर चोटे आई थी। जिसके बाद पुलिस ने वारदात के चश्मदीद गवाह शुभम की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ हत्याकांड का नामजद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया था।
रमेश यादव के अंतिम संस्कार के बाद सपा के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद पार्टी जिलाध्यक्ष ने मुस्तफाबाद पंहुचकर परिजन से वारदात की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। वारदात में घायल शुभम अपनी व परिवार की सुरक्षा की लगातार मांग कर रहा है।
घर पर तो पुलिस तैनात है लेकिन घर से बाहर उसे अपनी रिस्क पर निकलना पड़ रहा है। जिसे लेकर उसके परिजन चिंतित है। उनका कहना है कि अगर पहले हुई छोटी घटनाओं के बाद रमेश यादव द्वारा की गई सुरक्षा की मांग को पुलिस मान लेती तब शायद हत्या न होती। ऐसे में फिर कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है नामजद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बहुत जल्द अन्य भी जेल भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पर्यटन के विकास की संभावनाओं को सिस्टम ने ही लगाया पलीता, जानिए पूरा मामला
