शिमलाः झाड़माजरी परफ्यूम फैक्ट्री में आठ दिन बाद फिर भड़की आग, लगी कार्य पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में झाड़माजरी की परफ्यूम फैक्ट्री में आठ दिन बाद फिर से अग्निकांड का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सहायता से परफ्यूम कंपनी में ड्रम उठाने का काम किया जा रहा था। जिसके चलते पीडब्ल्यूडी कर्मचारी शेड को निकाल रहे थे।

इसी दौरान कर्मचारी जब कट्टर से शेड काट रहे थे तो चिंगारी केमिकल के ड्रम पर जा गिरी और आग भड़क उठी। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों ने वहां से भाग कर जान बचाई। जिसके बाद अग्निशमन और एसडीआरएफ के कर्मचारियों को सूचित किया गया, उन्होंने समय पर आग पर काबू पाया। बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने एएसपी अशोक कुमार के साथ मौके का जायजा लिया।

एसपी ने निरीक्षण के बाद काम पर फिलहाल रोक लगाई है। इस बीच एएसपी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग ठंडी होने के बाद ही कार्य को दोबारा शुरू किया जाएगा। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें - BJP-RSS फैला रहे हैं नफरत, जबकि भारत के डीएनए में है प्यार : राहुल गांधी

संबंधित समाचार