IND vs ENG : टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल

IND vs ENG : टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल

नई दिल्ली।  भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। चोट से जूझ रहे केएल राहुल तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा।

आपको बता दें कि केएल राहुल ने पहला टेस्ट खेला था, जिसमें वो चोटिल हुए थे। पहले टेस्ट के दौरान राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। अब तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इसमें विराट कोहली का नाम नहीं था। 

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता) 
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रन से जीता) 
  • तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
  • चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
  • पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

ये भी पढ़ें : Ranji Trophy : धर्मेंद्र सिंह जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सौराष्ट्र की राजस्थान पर बड़ी जीत