Gonda firing : मामूली विवाद में सिरफिरे ने बर्बाद कर दीं शादी की खुशियां
दूल्हे की मामी ने गंवाई जान, जिंदगी की जंग लड़ रहे 6 रिश्तेदार
मसकनवा/ गोंडा, अमृत विचार। छपिया थाना क्षेत्र के महुलीखोरी गांव के मजरा पांडेय पुरवा मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जिस रामबाबू के परिवार में बेटे के विवाह की खुशियां छायी थी और मंगल गीत गाए जा रहे थे, वहां मामूली विवाद को लेकर एक सिरफिरे ने गोलियों की बौछार कर माहौल में दहशत पैदा कर दिया। गोली लगने से दूल्हे के मामी समेत परिवार के सदस्य और रिश्तेदार घायल होकर गिर गए। अस्पताल ले जाते समय दूल्हे के मामी की मौत हो गई जबकि 6 रिश्तेदार अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
छपिया थाना क्षेत्र के महोलिखोरी गांव के मजरे पांडेपुरवा के रहने वाले बाबूराम जायसवाल के घर बेटे के विवाह की धूम मची थी। मंगलवार की शाम को बेटे अमनदीप की बारात जानी थी। रिश्तेदार और परिवार के सदस्य विवाह की तैयारी में जुटे थे। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। पूरे परिवार में जश्न का माहौल था। बाबूराम ने बताया कि वह घर में महिला रिश्तेदार अधिक थी। इसलिए उन्हे नहाने में दिक्कत हो रही थी। बगल में खाली पड़ी गली मे महिलाओं की सहूलियत के लिए बाबूराम अपने घर के बगल गली में टिन शेड लगा दिया था, ताकि उन्हे विवाह तक परेशानी न हो। इससे नाराज गांव का सीताराम यादव उर्फ गब्बर अपने मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्यों समेत उनके घर आ धमका। सभी लाठी डंडों से लैस थे। रामबाबू कुछ समझ पाते इसके पहले ही सीताराम और उसके परिवार के लेग हमलावर हो गए और उस पर धावा बोल दिया। परिवार और रिश्तेदार दौड़े तो सीताराम ने पिस्टल निकालकर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
इस ताबड़तोड़ फायरिंग में दूल्हे अमनदीप की मामी झिनपता पत्नी अमेरिका (60) निवासी जोगापुर थाना परशुरामपुर जिला बस्ती, दूल्हे के चाचा रामदेव जायसवाल (50), भाई दीपक जायसवाल (29), चचेरी बहन पिंकी जायसवाल (17) चचेरा भाई सत्यम जायसवाल (18), पडोसी की लड़की लक्ष्मी यादव( 13 ) व मौसी का लड़का किशोर कुमार (38) निवासी बेरता थाना परशुरामपुर घायल हो गए। देखते ही देखते विवाह की खुशियां मातम में बदल गयीं। परिवार में चीख पुकार मच गयी। इस फायरिंग से गांव में दहशत फैल गयी। तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां दूल्हे के मामी झिनपता पत्नी अमेरिका की मौत हो गयी जबकि अन्य सभी जिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। रामदेव व दीपक को गंभार हालत में जिला चिकित्सालय से केजीएमसी लखनऊ रेफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छपिया पुलिस सहित खोड़ारे व मनकापुर पुलिस की पहुंचकर घटना के पड़ताल में जुट गई है। एसओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सीताराम यादव समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
.jpg)
दूल्हा अमनदीप बोला- पैर को छूते हुए निकल गयी गोली
रामबाबू जा़यसवाल का बेटा अमनदीप अमनदीप जायसवाल दिल्ली में रहकर अपनी जीविका का चलाता है। अमनदीप शनिवार को दिल्ली से घर आया था। मंगलवार को बस्ती जनपद के रामनगर गांव में बरात जानी थी। अमनदीप ने बताया की शादी का माहौल होने के नाते घर पर नात रिश्तेदार आए हुए थे। रिश्तेदारों को नहाने के लिए घर के पीछे गली में एक टिन शेड लगा दिया था। इसको लेकर पड़ोस के रहने वाले फौजी ने गाली गलौज करते हुए हटाने के लिए कहा था। टीन शेड न हटाए जाने पर सनकी फौजी ने घर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। अमनदीप ने इस खूनी मंजर की दास्तां बताते हुए कहा कि एक गोली तो उसके उसके पैर को छूते हुए निकल गई। इस घटना में अमनदीप को भी चोट आई है।
डीआईजी एसपी संग स्वाट,सर्विलांस व फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इस सनसनीखेज घटना के बाद घटनास्थल पर देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। जिले की स्वाट, सर्विलांस, फॉरेंसिंक व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और साक्ष्य संकलन किया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अन्य सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है
ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ में टोल प्लाजा के डिवाइडर से भिड़ी स्नानार्थियों से भरी बस, मची चीख-पुकार
