Bareilly News: कम होगी बिजली की खपत...सोलर प्लांट से रोशन होंगे सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट स्थापित होने से प्रदूषण में आएगी कमी

बरेली, अमृत विचार। बिजली की खपत कम करने के लिए शासन के आदेश पर जिले के सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी दफ्तरों में सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में यूपीनेडा ने सर्वे शुरू कर दिया है।

कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, विकास भवन और जिला न्यायालय में पहले से ही सोलर रूफ टाॅप पावर प्लांट स्थापित हैं, लेकिन सूरज की रोशनी से बिजली बनाने वाले इन प्लांटों को सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में स्थापित करने की कवायद चल रही है। शासन के आदेश पर यूपीनेडा ने जिले में कितने कार्यालयों पर यह प्लांट लगने हैं, इसका सर्वे शुरू कर दिया है।

पीओ यूपीनेडा अतुल कुमार श्रीवास्तव के अनुसार सर्वेक्षण किया जा रहा है। जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाएंगे। बजट जारी होने के बाद प्लांट स्थापित कराएं जाएंगे। यह सोलर प्लांट सूरज की रोशनी से बिजली बनाएंगे। उन्हीं से कार्यालय रोशन होंगे। सोलर रूफ टाॅप पावर प्लांट लगने से बिजली की खपत कम होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी।

निजी लोगों के लिए बढ़ाई सब्सिडी
पीओ यूपीनेडा के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति घर में सोलर रूफ टाॅप पावर प्लांट स्थापित कराता है तो उसे सब्सिडी बढ़ाकर मिलेगी। प्लांट लगाने में करीब छह लाख रुपये का खर्च आता है। 10 किलो ग्राम वॉट पर पहले एक लाख 24 हजार के करीब सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब 1 लाख 47 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम और एसएसपी ने की बैठक, जिम्मेदारों को दिए ये दिशा-निर्देश

संबंधित समाचार