मुरादाबाद: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को पुलिस ने भेजा नोटिस
मुरादाबाद,अमृत विचार। उत्तराखंड एवं यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी किया है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ईदगाह में चल रहे धरने में उन्होंने हिस्सा लिया था। आपत्तिजनक भाषण को लेकर गलशहीद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है। फरवरी में पूर्व राज्यपाल समेत करीब 13 लोगों के खिलाफ गलशहीद …
मुरादाबाद,अमृत विचार। उत्तराखंड एवं यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी किया है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ईदगाह में चल रहे धरने में उन्होंने हिस्सा लिया था। आपत्तिजनक भाषण को लेकर गलशहीद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है। फरवरी में पूर्व राज्यपाल समेत करीब 13 लोगों के खिलाफ गलशहीद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए उनके देहरादून स्थित पते पर नोटिस भेजा है। देश में नागरिक संशोधन कानून लागू होने के बाद जमकर विरोध हुआ था। दिल्ली के शाहीन बाग समेत पूरे देश में आंदोलन शुरू हो गया था। जगह-जगह एक समुदाय के लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया था। मुरादाबाद मंडल भी इससे अछूता नहीं रहा था। मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर व सम्भल में जमकर इस कानून का विरोध हुआ था।
ईदगाह मैदान में करीब दो माह तक चला था धरना
इस कानून के विरोध में ईदगाह मैदान के विरोध में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया था। करीब दो माह तक यह धरना जारी रहा था। कई दफा तो व्यवस्था बनाने में पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट गए थे। 22 फरवरी को यूपी, उत्तराखंड व मिजोरम के राज्यपाल रह चुके अजीज कुरैशी भी ईदगाह में चल रहे धरने में शामिल हुए थे। उन पर यहां पर आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। इसके बाद गलशहीद थाने में पूर्व राज्यपाल समेत करीब 13 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बाद में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लाकडाउन के दौरान पुलिस ने धरने को समाप्त करा दिया था।
बयान दर्ज कराने के लिए जारी किया नोटिस
लाकडाउन के कारण अधिकतर मामलों में पुलिस ने कोई ठोस पैरवी नहीं की। इधर, छूट मिलने के बाद पुलिस ने विवेचना की रफ्तार बढ़ा दी है। इसी के तहत पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को भी बयान दर्ज कराने के लिए गलशहीद पुलिस ने नोटिस भेजा है। बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने उनको एक सप्ताह का समय दिया है। यह नोटिस उनके उत्तराखंड स्थित देहरादून आवास के पते पर भेजा गया है।
अजयपाल सिंह, थाना प्रभारी गलशहीद ने बताया कि पूर्व राज्यपाल को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। उनको एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस अवधि में अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आते हैं तो अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
