बहराइच: किसान नेताओं ने ट्रैक्टर लेकर डीएम कार्यालय में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को किसानों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च निकाला। सभी एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर ट्रैक्टर और ट्राली लेकर डीएम कार्यालय के सामने पहुंच गए। डीएम को राष्ट्रपति का संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी राम कुमार वर्मा की अगुवाई में बुधवार को किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से प्रदर्शन मार्च निकाला। सभी गांवों से दर्जन भर ट्रैक्टर ट्रॉली से कैलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद सभी ट्रैक्टर से ही कलेक्ट्रेट के अंदर डीएम कार्यालय के सामने पहुंच गए। यहां पर सभी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन डीएम मोनिका रानी को सौंपा।

जिसमें एमएसपी लागू करने, किसान आयोग का गठन करने, स्वमनीथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर फसल मूल्य तय करने,भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 लागू करने, लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा देने समेत सात सूत्रीय मांग पत्र शामिल रहे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ज्योति चौरसिया, कोतवाली नगर और देहात पुलिस के साथ काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Untitled-18 copy

और ट्रैक्टर लेकर घुस गए अंदर

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस तैनात रही। इसके बाद भी किसान अंदर जाने की जिद पर अड़ गए। इसके बाद सभी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर डीएम कार्यालय के सामने पहुंच गए। पुलिस भी आजादी का हवाला देकर असहाय दिखी।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: प्रतापगढ़ के ईनामिया अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से था फरार

संबंधित समाचार