Pilibhit News: मेडिकल लीव के दौरान सचिव ने निकाले 28.72 लाख, निलंबित... जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान गठजोड़ का नया कारनामा सामने आया है। एक पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधानों के साथ षड्यंत्र कर ग्राम निधि खातों से  28.72 लाख रुपए निकाल लिए। सचिव ने लाखों रुपए की धनराशि मेडिकल लीव पर रहने के दौरान निकाली। मामले का खुलासा होने पर डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया।

ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले अकसर प्रकाश में आते रहते हैं। इन मामले में लिप्त सचिवों और प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई भी होती रहती है। इन सबके बावजूद सरकारी धन के बंदरबांट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इधर सचिव और प्रधान गठजोड़ का एक नया मामला सामने आया है। मामला विकास खंड मरौरी का है। 

मरौरी ब्लाक में तैनात सचिव अनिल कुमार ने आठ जनवरी से 18 फरवरी तक मेडिकल लीव ली थी। बताते हैं कि इस दौरान सचिव ने ग्राम प्रधानों के साथ षडयंत्र रचकर डोंगल लगाकर ग्राम निधि खातों से लाखों रुपए की धनराशि निकाल ली। मामला अफसरों के संज्ञान में आया तो इसकी पड़ताल की गई। 

पता चला कि पंचायत सचिव अनिल कुमार ने मेडिकल लीव पर रहते हुए ग्राम प्रधानों के साथ षडयंत्र रचकर ग्राम निधि खातों से  28 लाख 72 हजार 806 रुपए निकाल लिए। यह धनराशि ग्राम पंचायत बनौसा, दियूनी बहादुरगंज, इग्घरा, कुर्रईया, मकतुल, सरायसुंदरपुर, अलकथान, लौकहा, नरायनठेर, प्रताप नगर समेत 12 ग्राम पंचायतों से निकाली गई। 

मामले का खुलासा होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने सचिव अनिल कुमार को प्रथम दृष्टया दोपी पाते हुए निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच ललौरीखेड़ा ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंपी गई है। पंचायत सचिव पर हुई कार्रवाई से सचिवों में खलबली मची हुई है। इधर पंचायत सचिव का साथ देने वाले ग्राम प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते हैं कि ग्राम प्रधान सारा दारोमदार सचिव पर डालकर कार्रवाई से बचने की जुगत में लग गए हैं।  

चिकित्सीय अवकाश के दौरान सचिव अनिल कुमार द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ दुरभिसंधि करके ग्राम निधि खातों से धनराशि निकालने का खुलासा हुआ है। प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए सचिव को निलंबित किया गया है।- सतीश कुमार, डीपीआरओ

ये भी पढे़ं- Pilibhit News: मेडिकल में अवैध वसूली करने पर लिपिक को हटाया, मामले की जांच के भी दिए निर्देश

 

संबंधित समाचार