BECIL में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
अगर आपकी भी रूचि BECIL में कार्य करने की है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल BECIL यानि ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड ने मॉनिटर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। 4 मार्च 2024 इसकी आखिरी तारीख है। चलिए जानते हैं इस पद के लिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन।
-कुल 44 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मैनेज गए हैं ।
-इस पद के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है ।
-सामान्य ओबीसी पूर्व सैनिक और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 885 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
-SC/ ST,ईडब्ल्यूएस और पीएच श्रेणियों के उम्मीदवारों की लिए 531 रुपये का शुल्क रखा गया है।
-इस पोस्ट के लिए आप www.besil.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-इसके लिए besil के होम पेज पर जाएं, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर रजिस्टर कर आवेदन करें।
-आवेदन से पहले ही सभी डाक्यूमेंट्स को कलेक्ट कर रखें फिर मांगे गए डाक्यूमेंट को अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें और फिर आवदेन फॉर्म के प्रिंटआउट को संभालकर रखें ।
तो आप भी 4 मार्च 2024 जल्द से पहले इन पदों के लिए कर दीजिए आवेदन, आप सभी को परीक्षा के लिए ऑल द बेस्ट।
ये भी पढे़ं- बरेली: इजराइल जाने के लिए दो श्रमिकों का चयन, 1 लाख 38 हजार मिलेगी सैलरी
