रायबरेली: पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, बच्चे की मौत, दो गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सूची, रायबरेली। सलोन थाना क्षेत्र के सूची गांव के गौवा चौराहे के निकट रायबरेली की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वही अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना सोमवार देर रात की है।

क्षेत्र के पदमनपुर विजौली निवासी राधेश्याम देर रात बाइक से अपने दस वर्षीय बेटे सनी पुत्र राधेश्यम और छोटेलाल के साथ घर जा रहा था। गौवा बाजार के पास तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे तीनो दूर जा गिरे। हादसे में सनी की मौत हो गई। वहीं अन्य दोनो घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज ब्रजेंद्र सिंह ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को जिला भेज दिया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बलिया में भीषण सड़क हादसा, जीप और पिकअप वाहन की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत, छह मरे, दस घायल, कोहराम

संबंधित समाचार