पहाड़ों में बर्फबारी, हल्द्वानी में बूंदाबांदी...
हल्द्वानी, अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। सर्दियों की बारिश फरवरी में ही हुई है जबकि इससे पहले सर्दियों के अन्य महीने सूखे बीते थे। हल्द्वानी में हल्की बूंदाबांदी हुई है जबकि पहाड़ों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है।
हल्द्वानी में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। सर्द और तेज हवाएं चल रहीं थीं। हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन रिमझिम बौछारों का लोगों को इंतजार ही रहा। इधर पहाड़ों में नैनीताल में हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम बदलने की वजह से पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार की शाम तक भी पहाड़ों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही थी।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार बारिश मंगलवार की रात तक थम जाएगी। इधर फरवरी में बार-बार हुई बारिश से यह भी लाभ मिला है कि वनाग्नि की घटनाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं। मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया है।
एक मार्च से फिर से बदलेगा मौसम
हल्द्वानी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार एक मार्च से एक बार फिर से मौसम में बदलाव होगा और एक से तीन मार्च तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार हैं।
फसलों के लिए वरदान है बारिश
हल्द्वानी। मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव ने बताया कि इस समय रबी की फसल खेतों में होती है। गेहूं, फसल, मसूर, राई की फसल खेतों में प्रमुख तौर पर लगी है। बारिश की वजह से पहाड़ों में असिंचित इलाके जहां सिंचाई की सुविधा नहीं है वहां भी अब अच्छी पैदावार होने की संभावना है।
