बहराइच: नहर में उतराता मिला बालक का शव, कोहराम

परिवार के साथ बारात में शामिल होने आया था बालक

बहराइच: नहर में उतराता मिला बालक का शव, कोहराम

बहराइच, अमृत विचार। जिले के चौधरी गांव से रुपईडीहा थाना क्षेत्र में बारात आई थी। बारात में शामिल बालक रहस्यमय हालत में मंगलवार को गायब हो गया था। बुधवार सुबह उसका शव नहर में उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के चौधरी गांव निवासी एक ग्रामीण की बारात रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव में सोमवार को आई थी। बारात में गांव के लोग काफी संख्या में आए थे। बरात के कुछ लोग गांव में ही रुक गए थे। उसी बारात में शामिल 8 वर्षीय नैतिक मंगलवार शाम को टहलते हुए रहस्यमय हालत में गायब हो गया था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे।

बुधवार सुबह नैतिक का शव ग्राम पंचायत मदरिया के खन्नापुरवा गांव के पास नहर में उतराता मिला। इस पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बालक के शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बालक पानी में डूबकर मृत हुआ है। सीसीटीवी फुटेज देखा गया है, जिसमें वह पैदल जाते हुए मिट्टी का ढेला पानी में फेंकते हुए कैद हुआ है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने गिरते नैतिक मूल्यों पर जताई चिंता, कहा- धन लोलुपता नष्ट कर रही सामाजिक-पारिवारिक सम्बन्ध