रायबरेली: कल आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, योजनाओं की देंगे सौगात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार में सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज जिले को हजारों करोड़ की लागत से बनी कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शहर के जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। देर रात तक श्रमिक पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए लगे रहे। 

जिला अधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी अभिषेक अग्रवाल ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं  को देखा। केंद्रीय मंत्री 14 सौ करोड़ की रायबरेली रिंग रोड फेस टू, रायबरेली- प्रयागराज फोर लेन, फिरोज गांधी चौराहे से सई नदी तक सड़क, पराग डेयरी से आईटीआई मोड़ तक ओवर ब्रिज का शिलान्यास के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में लगभग 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

पुलिस लाइन में उतरेगा हेलीकाप्टर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 4 बजकर 5 मिनट में हेलीकाप्टर से पहुंचेगे। उसके बाद वह 04:10 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएगे। लगभग वह 50 मिनट कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान शिलान्यास के साथ ही जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। पुलिस लाइन से अस्पताल चौराहा होते हुए वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। सुरक्षा को लेकर साढे तीन बजे से इस मार्ग पर जरुरी काम से आने जाने वालों को ही इजाजत रहेंगी।

यह भी पढ़ें:-प्रियंका गांधी रायबेरली से लड़ेंगी चुनाव! कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाई होर्डिंग

संबंधित समाचार