लोकसभा चुनाव के पहले तेलंगाना में BRS को बड़ा झटका, जहीराबाद सांसद बीबी पाटिल भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव के पहले तेलंगाना में BRS को बड़ा झटका, जहीराबाद सांसद बीबी पाटिल भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। तेलंगाना के जहीराबाद संसदीय क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद भीम राव बसवंत राव पाटिल शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण और राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरुण चुघ की मौजूदगी में पाटिल ने भाजपा की सदस्यता ली। पिछले दो दिनों के भीतर बीआरएस के लिये यह दूसरा झटका लगा है।

तेलंगाना के नगरकुरनूल (आरक्षित) सीट से बीआरएस सांसद व दलित नेता पी रामुलु भाजपा में शामिल हुए थे। दो बार के सांसद पाटिल ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के. मदन मोहन राव को छह हजार से अधिक मतों से पराजित किया था।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कल से होगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, उज्जैन में करेंगे रोड शो