Kanpur: गोवंश की गला रेतकर की हत्या; जंगल में फेंका शव, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश...
कानपुर, अमृत विचार। शहर का माहौल का खराब करने के लिए एक बार फिर अराजकतत्वों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। पुलिस कमिश्नर कमांड हाउस के पास जंगल में गोवंश को गला रेत कर मार डाला। सुबह लोगों ने गायब हुई गोवंश का खून से लथपथ शव देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और ग्वालटोली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
ग्वालटोली एफएम कालोनी निवासी श्याम नारायण पुलिस कमिश्नर कमांड हाउस के पास ही रहते हैं। शुक्रवार रात आई तेज आंधी और पानी में उनकी गोवंश खूंटे से खुल कर निकल गई थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने पूरी रात उन्हें ढूंढा था। लेकिन वह नहीं मिल सकी थी। शनिवार सुबह पुरानी मिल के कंपाउंड में गोवंश का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसका गला काटा गया था।
इसके अलावा उसके शव को कुत्ते नोच भी रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि किसी ने यह कृत्य करके माहौल खराब करने का प्रयास किया है। सूचना पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी आर एस गौतम, एसीपी महेश कुमार, ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्थानीय लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने बताया कि घटना गंभीर है। गोवंश की हत्या करने वाले के खिलाफ अज्ञात में सेवन सीएलए गौवध निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि रात 12.30 बजे के फुटेज मिले हैं, जिसमें वह लाल इमली की तरफ जाते दिखी है।
उस तरफ मछली बेचने का काम होता हो। हो सकता है, कि उन्हीं में से किसी ने घटना को अंजाम दिया हो। आसपास के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और रोष जताया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी धारदार से गला काटने की पुष्टि हुई है। वहीं गोवंश के पेट में 20 किलो पन्नी निकली है।
