दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार में जोरदार टक्कर... तीन की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक शख्स की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायल और मृतक फरीदाबाद में रिसेप्शन पार्टी अटेंड करके देर रात दिल्ली लौट रहे थे। उसी समय यह हादसा हुआ है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि देर रात पीसीआर कंट्रोल रूम को एक्सीडेंट की सूचना दी गई थी। बताया गया कि बदरपुर फ्लाई ओवर पर होंडा शोरूम के पास कार और ट्रक में टक्कर हुई है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पूछताछ में पता चला कि यूपी नंबर की ऑल्टो कार फरीदाबाद की तरफ से दिल्ली आ रही थी। उसमें सवार लोग शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने के बाद लौट रहे थे। कार में 7 लोग थे, बदरपुर फ्लाई ओवर पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई और उधर ट्रक से टकरा गई।

जिसमें कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को एम्स ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जिसमें तीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चौथे की हालात सीरियस बनी हुई है। वहीं तीन की हालत में सुधार हो रहा है। मृतकों की पहचान राज, संजू और दिनेश के रूप में हुई है। घायलों की पहचान नीरज, अजीत, विशाल और अंशुल के रूप में हुई हैं यह सभी ओखला के संजय कॉलोनी के रहने वाले हैं।

ये भी पढे़ं- PM मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता, मीटिंग के दौरान सरकार के कामकाज पर हो सकती है चर्चा

 

 

संबंधित समाचार