नफे सिंह राठी हत्याकांड: पुलिस ने गोवा से दो शूटर्स को दबोचा, दिल्ली और हरियाणा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में गोवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी की 25 फरवरी को राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

जिला पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गोवा से पकड़ा गया। झज्जर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित जैन ने शनिवार को कहा था कि मामले में शामिल सभी चार शूटर की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने की मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता, ‘विकसित भारत’ को लेकर दृष्टि पत्र पर हुआ मंथन

 

 

 

संबंधित समाचार