Auraiya: शौच के लिए गई नाबालिग को कार सवार पिता-पुत्र ने किया अगवा; युवक ने किया दुष्कर्म, घर में बनाया बंधक...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। दादी के साथ खेतों पर शौच करने के लिए गई नाबालिग को कार सवार पिता-पुत्र ने अगवा कर लिया। इसके बाद एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर अपने घर में बंद कर लिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को आरोपी के घर से बरामद किया है। 

अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव ​निवासी युवक की 14 वर्षीय बेटी रविवार देर शाम अपनी दादी के साथ खेतों पर शौच के लिए गई थी। इसी बीच वहां पिता के साथ पहुंचे कार सवार युवक ने किशोरी को जबरन कार में घसीट कर बैठा लिया और अपने साथ ले गए। 

यह देख उसकी दादी ने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। किशोरी ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। इसी बीच आरोपी ने किशोरी के पिता को फोन करके किशोरी को अगवा करने की बात कही। पिता ने बताया कि इस पर वह आरोपी के घर पुलिस के साथ पहुंचा, जहां उसकी बेटी एक कमरे में बंद थी। घर पर आरोपी की मां मौजूद थीं। पुलिस ने किशोरी को कमरे से बाहर निकलवाया। इस पर ​बेटी ने उसे बताया कि आरोपी ने खेतों पर उसके साथ दुष्कर्म किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kannauj: लिपिक मामले में एंटी करप्शन टीम अपने ही बुने जाल में फंसी; ट्रैप टीम पर हो सकती है कार्रवाई...मिले संकेत

संबंधित समाचार