बहराइच: क्या बृजभूषण होंगे कैसरगंज के 'आभूषण' या इस बार किसी और को मिलेगा चांस, जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म
भाजपा नेतृत्व की ओर से कैसरगंज और बहराइच लोकसभा के लिए नहीं घोषित किया गया प्रत्याशी
राजू जायसवाल, बहराइच, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी हाई कमान की ओर से प्रदेश के 51 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। लेकिन बहराइच जनपद के दो लोकसभा सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। इसको लेकर वर्तमान सांसदों के समर्थकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। भाजपा की ओर से होल्ड किए गए सीट को लेकर तरह तरह के कयास लोग लगा रहे हैं। हालांकि कैसरगंज लोकसभा के भूषण पुनः बृजभूषण होंगे या नहीं यह तो समय ही बताएगा।
देश के साथ प्रदेश में लोक सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने में कुछ समय ही बचा है। लेकिन जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश की घोषित 51 सीटों में लोकसभा कैसरगंज की सीट को होल्ड रखना लोगों में चर्चा का केंद्र विंदु बना हुआ है।सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा न होने से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
महिला पहलवानों के मुद्दों के साथ ही बड़बोलेपन तथा पार्टी के कद्दावर नेता से संबंधों में चल रही खटास को लेकर जहाँ इस सीट से प्रत्याशी बदले जाने को लेकर चर्चायें तेज थी वहीं शनिवार को जारी हुयी सूची में प्रत्याशी के नाम की घोषणा न होने से कयासों को बल मिलता नजर आया।
अधिकतर लोगों का कहना है कि ये बदलाव के स्पष्ट संकेत है, वहीं राजनीतिक पंडितों की मानें तो उनका कहना है कि पार्टी उन्हें नजरअंदाज नही कर सकती। क्योंकि मण्डल की राजनीति में उनका एक वर्चस्व है जो मौजूदा हालात में पार्टी के लिए काफी मायने रखता है। लिहाजा पार्टी मिशन 400पार के आंकड़े को लांघने के लिए जोखिम भरा कदम उठाने की दशा में नजर नही आ रही है जो घोषित प्रत्याशियों के नामों से स्पष्ट है।
लम्बे अंतराल से राजनीतिक अनुभव रखने वाले लोगों का यह भी मानना है कि पार्टी युवावों को विशेष तरजीह दे रही है लिहाजा परिवार के युवा चेहरे पर अपनी मुहर लगाकर विपक्षियों के व्यंग बाणों से बचते हुए एक तीर से कई निशाने साध सकती है। ऐसे में चल रहे कयासों पर गौर करें तो भूषण कैसरगंज का आभूषण हो सकते हैं पर मोदी है तो सब मुमकिन है।
बेटों को टिकट मिलने की चर्चा
बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक कैसरगंज का प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। ऐसे में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के लोग उनके पुत्र करणवीर सिंह और गोंडा के विधायक प्रतीक भूषण सिंह को टिकट मिलने के कयास लग रहे हैं। इतना ही नहीं एक अंजाम चेहरे का भी नाम चल रहा है, लेकिन वह भी सांसद के काफी करीब है।
आसपास के सीट पर घोषित हुए प्रत्याशी
भाजपा हाई कमान की ओर से बहराइच जनपद से सटे श्रावस्ती लोकसभा गोंडा बाराबंकी और लखीमपुर खीरी जनपद में प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है जबकि बहराइच की दोनों सीटें होल्ड पर रखने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मालूम हो कि बहराइच लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद अक्षयवर गौड़ को भी अभी टिकट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: सूदखोरों से तंग आकर कारोबारी ने निगला जहर, दी जान, पिता ने लगाया यह गंभीर आरोप...
