बदायूं: इन रास्तों पर मत जाना, वापस लौटा देगी पुलिस...यात्रा करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

शिवरात्रि पर कांवड़िया और श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते आज से डायवर्ट रहेगा रूट

बदायूं: इन रास्तों पर मत जाना, वापस लौटा देगी पुलिस...यात्रा करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

बदायूं, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के अवसर पर बदायूं के कछला, पास के जिला कासगंज के लहरा घाट, हरि की पैडी पर कांवड़िया और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। जाम लग सकता है। जिसके चलते यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। जो मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा। कांवड़ियों के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू नहीं होगा।

रूट डायवर्जन मंगलवार सुबह 8 बजे से 8 फरवरी शाम छह बजे तक रहेगा। बदायूं की ओर से हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, राजस्थान की ओर जाने वाले हल्के व भारी वाहन ट्रक, ट्राला, डीसीएम आदि उझानी बाईपास से मुजरिया, सहसवान, गुन्नौर होते हुए अलीगढ़ होकर जाएंगे। वहीं मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, राजस्थान की ओर से बदायूं आने वाले वाहन अलीगढ़ से गुन्नौर, सहसवान, मुजरिया, उझानी होते हुए आएंगें। बदायूं से कासगंज, एटा, आगरा जाने वाले वाहनों को नौसेरा से कादरचौक, गंजडुंडवारा होकर जाना होगा। 

आगरा, एटा एवं कासगंज की ओर से बदायूं आने वाले भारी वाहन गंजडुंडवारा, कादरचौक, नौसेरा होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे। मुजरिया चौराहा से कोई भी वाहन कछला होकर कासगंज की ओर नहीं जाएगा। वहीं सहसवान से कोई भी वाहन कछला होकर कासगंज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा भागीरथी घाट कछला से बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी व अन्य जिलों में जाने वाले कांवड़िया कछला से उझानी, बदायूं नगर, बिनावर होकर जाएंगे। अलापुर, उसावां, उसहैत की ओर जाने वाले कांवड़िया कछला घाट से उझानी, बदायूं नगर, मंडी चौकी होते हुए गुजरेंगे।

इन स्थानों पर तैनात रहेगा पुलिस बल
रूट डायवर्जन के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग करके पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उझानी में बड़ा बाईपास, मुजरिया चौराहा, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहा, सहसवान में कछला मार्ग से रूट डायवर्ट होगा।

ये भी पढे़ं- बदायूं: घर में घुसकर की हत्या, अब पूरा जीवन जेल काटेंगे दंपती...जानिए मामला