बलिया: अवनीनाथ महादेव मंदिर के बुजुर्ग पुजारी का झाड़ी में मिला शव
बलिया। बलिया जिले में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी गांव में मंगलवार सुबह एक पुजारी का शव झाड़ी में पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी गांव में मंगलवार सुबह बाबा अवनीनाथ महादेव मंदिर के पुजारी सिंगारी दास (72) का शव मंदिर से थोड़ी दूर झाड़ी से बरामद किया गया।
मंगलवार सुबह अवनी नाथ बाबा की पूजा-अर्चना करने जाने वाले लोगों की नजर सड़क के किनारे पड़े इस शव पर पड़ी तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार झा ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है।
उन्होंने बताया कि पुजारी के नाक से रक्तस्राव दिख रहा है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एएसपी ने बताया कि पुजारी सिंगारी दास बड़सरी गांव के ही निवासी थे तथा तकरीबन तीस वर्षों से बाबा अवनीनाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़, अभद्रता का आरोप, एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी जांच
