अमेठी: पांच थानेदारों से छिना चार्ज, चार का हुआ तबादला, पांच को मिली नई जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। हाल ही में अमेठी का चार्ज संभालते ही एसपी ने ताबड़तोड़ थानों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया था। एसपी ने निरीक्षण के दौरान थानेदारों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखे थे। मंगलवार की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस में चार थानेदार इधर से उधर किये गए, पांच निरीक्षक-उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पांच थानेदारों से चार्ज छीन लिया गया है। 

मंगलवार की रात चली तबादला एक्सप्रेस में पांच थानेदारों से एसपी अनूप कुमार सिंह ने चार्ज छीन लिया है, उनकी जगहों पर निरीक्षक-उप निरीक्षकों को कमान सौंपी गई है। बल्कि चार थानेदारों को इधर से उधर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अमर सिंह को इन्हौना का चार्ज दिया गया है। थानाध्यक्ष शिवरतनगंज प्रभारी तनुज पाल को थानाध्यक्ष पीपरपुर बनाया गया है।

थानाध्यक्ष जायस देवेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष रामगंज, प्रभारी निरीक्षक रामगंज पंकज कुमार द्विवेदी को थाना भाले सुल्तान का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जिन पांच को थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें प्रभारी यूपी 112 प्रवीण कुमार सिंह थाना फुरसतगंज, रिजर्व पुलिस लाइन में रहे रवी कुमार सिंह को थाना जायस, अपराध शाखा देख रहे सच्चिदानंद राय को प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज, रिजर्व पुलिस लाइन में रहे शिवाकांत त्रिपाठी को गौरीगंज थाना व एसपी के पीआरओ रहे बृजेश सिंह को थाना बाजारशुक्ल का चार्ज दिया गया है।

एसपी के ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण में खरे न उतरने वाले जिन थानेदारों से चार्ज छीना गया है, उसमें प्रभारी निरीक्षक इन्हौना कंचन सिंह को प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना दिया गया है। थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल अवनीश चौहान को पुनः पीआरओ एसपी बनाया गया है। इससे पहले एसपी के पीआरओ रहे अवनीश चौहान को बाजारशुक्ल थाने की कमान संभालने को मिली थी।

वहीं थानाध्यक्ष फुरसतगंज अमरेन्द्र सिंह को प्रभारी मॉनीटरिंग सेल पुलिस कार्यालय, थानाध्यक्ष पीपरपुर संदीप कुमार राय को प्रभारी मीडिया सेल पुलिस कार्यालय व थानाध्यक्ष भाले सुल्तान रहे प्रमोद कुमार को प्रभारी डीसीआरबी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष का एलान...

संबंधित समाचार