IND vs ENG 5th Test : धर्मशाला में कुलदीप यादव-रविचंद्रन अश्विन का कहर, इंग्लैंड को 218 पर समेट...भारत का स्कोर 135/1
धर्मशाला। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच और 100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट से इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। कप्तान रोहित शर्मा (83 गेंद में नाबाद 52, छह चौके, दो छक्के) और यशस्वी जायसवाल (58 गेंद में 57 रन, पांच चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 104 रन की तेजतर्रार साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 26 रन बनाकर रोहित का साथ निभा रहे थे। भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ 83 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। कुलदीप (72 रन पर पांच विकेट) ने इससे पहले पारी में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के शीर्ष और मध्य क्रम को समेटा तो वहीं अश्विन (51 रन पर चार विकेट) ने निचले क्रम को ध्वस्त किया।
Stumps on the opening day in Dharamsala! 🏔️#TeamIndia move to 135/1, trail by 83 runs.
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
Day 2 action will resume with Captain Rohit Sharma (52*) & Shubman Gill (26*) in the middle 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNtCbQ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nhUXwzACi4
रविंद्र जडेजा (17 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाए जिससे सभी 10 विकेट स्पिनरों के खाते में गए। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (108 गेंद में 79 रन, 11 चौके और एक छक्का) शीर्ष स्कोरर रहे। अश्विन की तरह अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो (18 गेंद में 29 रन), सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (27), जो रूट (26) और बेन फोक्स (24) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। भारत को रोहित और जायसवाल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।
रोहित ने मार्क वुड पर चौके से खाता खोलने के बाद इस तेज गेंदबाज की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। रोहित को 20 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर मैदानी अंपायर ने विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद पैड से लगकर गई थी। जायसवाल ने धीमी शुरुआत के बाद ऑफ स्पिनर शोएब बशीर का स्वागत चार गेंद में तीन छक्कों के साथ किया।
जायसवाल ने बशीर पर लगातार दो चौकों के साथ 56 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 21वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। वह हालांकि अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फोक्स के हाथों स्टंप हो गए। रोहित ने भी बशीर की गेंद पर एक रन के साथ 77 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले कुलदीप ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई। मेहमान टीम ने 175 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए। इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 175 रन से छह विकेट पर 175 रन हो गया।
इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में 94 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए। भारत अगर डीआरएस का सहारा लेता तो कुलदीप को सत्र की दूसरी गेंद पर ही क्राउली का विकेट मिल जाता। कुलदीप को हालांकि ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और उन्होंने ऑफ साइड से तेजी से अंदर की ओर स्पिन होती गेंद पर क्राउली का लेग स्टंप उखाड़ दिया। बेयरस्टो ने आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन अधिक देर नहीं टिक सके। वह दो छक्के और दो चौके मारने के बाद कुलदीप की गुगली पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे। इस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 175 रन था। जडेजा ने इसके बाद रूट और कुलदीप ने स्टोक्स (00) को पगबाधा किया।
इन तीनों ने डीआरएस लिए और टीम ने तीनों डीआरएस गंवा दिए। अश्विन ने इसके बाद तीन गेंद के भीतर टॉम हार्टले (06) और मार्क वुड (00) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 183 रन किया और फिर चाय के बाद अपने दूसरे ओवर में फोक्स (24) और जेम्स एंडरसन (00) को चार गेंद के भीतर आउट करके इंग्लैंड की पारी को समेटा। सुबह के सत्र में क्राउली ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा और लंच तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 100 रन तक पहुंचाया।
उम्मीद के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने क्राउली और बेन डकेट (58 गेंद में 27 रन) को परेशान किया लेकिन इंग्लैंड की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को 18 ओवर तक सफलता से महरूम रखने में सफल रही। अच्छी फॉर्म में चल रहे क्राउली ने अपने शॉट चयन में सावधानी बरती और तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शानदार कवर ड्राइव खेले। अश्विन पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी करने आए जबकि 18वें ओवर में कुलदीप को गेंदबाजी के लिए लाया गया।
शुरुआती पांच गेंद में दो चौके लगने के बावजूद कुलदीप गेंद को फ्लाइट करने से नहीं डरे और उन्हें इसका इनाम मिला जब डकेट बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और गिल ने कवर से पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। क्राउली ने कवर ड्राइव खेलने के लिए सही गेंदों का चयन किया। डीआरएस के करीबी फैसले में बचने के बाद उन्होंने चौके के साथ श्रृंखला का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। लंच के ठीक पहले कुलदीप ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया जब ओली पोप (11) शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले लेकिन गुगली को चूक गए और जुरेल ने उन्हें स्टंप कर दिया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
Outstanding bowling display from #TeamIndia! 👌 👌
5⃣ wickets for Kuldeep Yadav
4⃣ wickets for R Ashwin
1⃣ wicket for Ravindra Jadeja
Scorecard ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hWRYV4jVRR
इंग्लैंड के आठ विकेट पर 194 रन
इंग्लैंड ने भारत के खिालफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां चाय तक आठ विकेट पर 194 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। चाय के समय बेन फोक्स आठ जबकि शोएब बशीर पांच रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच जबकि रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए।
It's Tea on opening Day of the Dharamsala Test!
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
6⃣ wickets for #TeamIndia in Second Session! 🙌 🙌
We will be back for the Third Session shortly!
Scorecard ▶️ https://t.co/jnMticF6fc#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lRiFIHMsIM
इंग्लैंड के दो विकेट पर 100 रन
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट पहले दिन गुरुवार को लंच तक दो विकेट पर 100 रन बनाए। लंच के समय सलामी बल्लेबाज जॉन क्राउली 61 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से दोनों विकेट बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने चटकाए।
Right at the stroke of Lunch, Kuldeep Yadav strikes 👌
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
England lose Ollie Pope.
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iGDh1SS82B
इंग्लैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। भारत ने कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पदार्पण का मौका दिया जिनके लिए 2023-24 घरेलू सत्र शानदार रहा। वह चोटिल रजत पाटीदार की जगह एकादश में आए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पाटीदार को बुधवार को यहां ट्रेनिंग के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई।
💯 reasons to celebrate the moment!#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid presents a special memento to @ashwinravi99 on the occasion of his 100th Test match 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vxvw5jQ1z1
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘छह मार्च 2024 को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई। मैच की सुबह उनके टखने में सूजन आ गई और वह पांचवें टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’’रांची में चौथे टेस्ट में टीम प्रबंधन द्वारा आराम दिए जाने के बाद प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वह आकाश दीप की जगह टीम में आए हैं। भारत ने श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना रखी है।
Test Cap number 3⃣1⃣4⃣
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
Congratulations to Devdutt Padikkal who is all set to make his Test Debut! 👏👏
Go well @devdpd07 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6XdcvaKl0s
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।
ये भी पढ़ें : 7 मार्च का इतिहास: सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन के शिखर को छूने वाले पहले बल्लेबाज़ बने, जानें प्रमुख घटनाएं
