Farrukhabad: आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत; अचानक बिगड़ी थी तबियत, परिजनों ने ये कहा...जानें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। केंद्रीय कारागार फतेहगढ में आजीवन सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई। कासगंज जिले के गढ़ी धकपुरा निवासी दफेदार( 75) को हत्या के एक मामले में न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। न्यायालय के आदेश पर दफेदार को वर्ष 2006 में फतेहगढ की सेंट्रल जेल भेजा गया।

आज अचानक कैदी दफेदार की तबियत बिगड़ गई। उसे लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन की सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सूचना पर मृतक कैदी के पुत्र विनोद व मंनोज लोहिया अस्पताल पहुंच गए हैं। वह बार बार अपने पिता के बेगुनाह होने की बात कह रहे है। उनका कहना है कि भूमि विवाद में उनके परिवार के प्रकाश की हत्या कर दी गई थी। जिन लोगो ने हत्या की वह खुलेआम घूम रहे है। उनके पिता बेवजह जेल में बंद रहे।

यह भी पढ़ें- Speical News: प्रभु श्रीराम व भोलेबाबा को 18वीं शताब्दी से है अपने मंदिरों के जीर्णोद्धार का इंतजार; देखरेख के अभाव में जर्जर हुए प्राचीन मंदिर

 

संबंधित समाचार