Budaun: उधार के रुपये मांगने पर युवक को मारी गोली, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। उधारी के रुपये मांगने पर एक किन्नर समेत दो लोगों ने युवक को आमगांव तिराहे पर बुलाया। जहां उसे शराब पिलाई। रुपये न होने की बात कही तो विवाद होने लगा। आरोप है कि किन्नर, उसके साथ या उनकी कार के चालक में किसी ने युवक को गोली मार दी। वह घायल हो गया। घायल के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव रमजानपुर निवासी आसिफ अपने गांव के आसपास के किन्नरों के साथ रहता और उनकी कार चलाता है। इसके अलावा उनके साथ रहकर ढोलक भी बजाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल निवासी किन्नर चंदा और उसके साथी से साढ़े छह लाख रुपये लेने थे। कई बार मांगने के बाद भी वह दोनों रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। 

बुधवार को चंदा ने आसिफ को फोन कर कहा था कि वह रुपये वापस करना चाहता है। आमगांव तिराहे पर आओ वहीं बैठकर हिसाब कर लेंगे। आसिफ उनके बताए अनुसार आमगांव चौराहे पर पहुंच गए। कुछ समय के बाद चंदा और चाहत भी कार से वहां पहुंच गए। वह लोग आसिफ को पास के खेत में ले गए। 

आरोप है कि उन दोनों अपनी कार के चालक के साथ मिलकर आसिफ को शराब पिलाई। रुपये मांगने पर उन लोगों ने आसिफ को गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आसिफ से मारपीट की। आरोप है कि उनमें से एक व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी और भाग गए। वह खेत से सड़क पर आए। पुलिस को अवगत कराया तो पुलिस पहुंची। एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। 

सूचना मिलने पर आसिफ के भाई शाहरुख जिला अस्पताल आ गए। सीओ सिटी आलोक मिश्रा और सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने जिला अस्पताल में घायल के बयान दर्ज किए। शाहरुख ने किन्नर चंदा, चाहत और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

जिला अस्पताल में युवक के बयान दर्ज किए थे। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। घायल के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- आलोक मिश्रा, सीओ सिटी।

ये भी पढे़ं- Budaun: पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, पांच घायल

 

 

संबंधित समाचार