हल्द्वानी: बनभूलपुरा दंगा प्रकरण - 100 से अधिक पन्नों में कंपनी बाग होने के सुबूत  

हल्द्वानी: बनभूलपुरा दंगा प्रकरण - 100 से अधिक पन्नों में कंपनी बाग होने के सुबूत  

हल्द्वानी, अमृत विचार। मलिक का बगीचा है या कंपनी बाग? आरोप है कि कंपनी बाग की जमीन को खुर्द बुर्द कर अब्दुल मलिक और उसकी बीवी ने साथियों के साथ मिलकर मलिक का बगीचा बना डाला। इस मामले में पुलिस ने नगर निगम से सुबूत मांगे हैं और बताया जा रहा है कि निगम ने सौ से भी अधिक पन्नों में जमीन के कंपनी बाग होने और आरोपियों के खिलाफ सुबूत जमा कर लिए हैं। जल्द ही इन दस्तावेजों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा, हालांकि निगम अभी कुछ और पुख्ता सुबूत जुटाने में लगा है। 

बता दें कि बीती 22 फरवरी को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी साफिया मलिक समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि उक्त लोगों पर मृत व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर उसे खुर्द-बुर्द कर दिया।

पुलिस अभी तक नगर निगम को भूमि से जुड़े दस्तावेज मांगने के लिए दो नोटिस भेज चुकी है। सूत्रों के मुताबिक दूसरे नोटिस के बाद निगम अधिकारियों के काम में तेजी आई। जिसके बाद सौ से अधिक पन्नों का रिकार्ड तैयार किया गया। माना जा रहा है कि दो से तीन दिन के भीतर नगर निगम उक्त दस्तावेज कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर सकती है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि नगर निगम से दस्तावेज मिलते ही बयान दर्ज कराने व अन्य कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।