Bareilly News: बहू ने सास को गलियों में दौड़ाकर पीटा, थाने पहुंची महिला
बरेली/बिशारतगंज, अमृत विचार। एक वृद्ध महिला से उसकी बहू ने मारपीट करके घर से निकाल दिया। वृद्धा ने थाने पहुंचकर बहू के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
इस्माइलपुर गांव निवासी लखपत पाली की पत्नी रामादेवी ने रविवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसके तीन बेटों में से दो की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बहू उसके साथ मारपीट करती है, कई बार कमरे में बंद कर देती है।
हद तो तब हो गई जब वृद्धा को पुत्रवधू ने गांव की गलियों में दौड़ा कर ईंट पत्थर फेंककर मारे। किसी तरह वृद्धा ने गांव के एक व्यक्ति के घर में घुसकर जान बचाई। इस विषय में हल्का इंचार्ज एसआई महावीर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: चौपला पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर बैठीं महिलाएं, बोलीं- 'मोदी आपका परिवार, रास्ता मांगे अबकी बार'
