मुरादाबाद के एयरपोर्ट से रामपुर के कारोबार को मिलेगी नई उड़ान, उधमियों में खुशी
रामपुर से मात्र 10 किमी की दूरी पर स्थित है हवाई अड्डा
रामपुर, अमृत विचार। रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर लंबे इंतजार के बाद रामपुर के लोग हवाई जहाज से सफर तय कर सकेंगे। रविवार को आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे का वर्चुअल उद्घाटन कर दिया। मुरादाबाद का हवाई अड्डा मुरादाबाद के शहरी बाशिंदों के लिए दूर है जबकि, रामपुर से महज 10 किमी की दूरी है। इसका सर्वाधिक लाभ रामपुर और मुरादाबाद के उद्यमियों को मिलेगा और रामपुर में कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
विश्व प्रसिद्ध रजा लाइब्रेरी समेत पहाड़ों की वादियों में जाने वाले लोगों को सड़क या रेल मार्ग पर घंटों की यात्रा नहीं करना पड़ेगी। उद्यमी बताते हैं कि इससे रामपुर के मैंथा और प्लाईवुड कारोबार को भी पंख लगेंगे। हवाई अड्डे का उद्घाटन होन के बाद उद्यमियों में खुशी की लहर है। रामपुर से हवाई अड्डे का सफर मात्र बारह-पंद्रह मिनट का है। हवाई अड्डे शुरू होने से रामपुर के मैंथा, होटल, प्लाईवुड और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले बाहर आने-जाने वाले उद्यमियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ट्रेनों की लेट लतीफी और सड़कों के जाम के कारण उद्यमियों का काफी समय बर्बाद हो जाता था। लेकिन, अब रामपुर आने के लिए पर्यटकों और उद्यमियों को काफी राहत मिल जाएगी। इस बाबत अमृत विचार ने उद्यमियों से बातचीत की।
पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश...
बोले उद्यमी - प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुरादाबाद एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करने से उद्योग जगत एवं पयर्टकों में उत्साह की लहर है। शीघ्र ही मुरादाबाद एयर पोर्ट जो रामपुर से भी केवल 10 किलोमीटर पर है। सभी बड़े नगरों एवं पयर्टक स्थलों के लिए सीधी वायु सेवा आरंभ हो सकती है। आईआईए सेवा प्रदाता कंपनी से प्रस्ताव करेगा कि इलाहाबाद (हाई कोर्ट ) के कारण, मुंबई, कोलकाता, बंगलौर, अयोध्या, चेन्नई, हैदराबाद, मनाली, श्रीनगर, जम्मू ,जयपुर आदि नगरों के लिये शीघ्र ही सेवा प्रारंभ करें

श्रीश गुप्ता, सचिव इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
रामपुर के प्रमुख उद्योगों मेंथा , प्लाईवुड एवं जरी पैचवर्क के उद्योगों को मुरादाबाद एयरपोर्ट से पंख लगेंगे। अब आयातक एवं कारोबारी सीधे वाया दिल्ली से मुरादाबाद एयरपोर्ट पर उतर कर मिनटों में रामपुर पहुंच सकेंगे। इससे व्यापार में वृद्धि होगी , इससे छोटे कारोबारियों को भी लाभ होगा। लखनऊ, इलाहाबाद के लिए सीधी सेवा होने से लोग को न्याय पाने के लिए आसानी से हाईकोर्ट पहुंच सकेंगे और रामपुर-मुरादाबाद के लोगो को न्याय पाने में सुविधा होगी।

संजय अग्रवाल, मेंथा कारोबारी
रामपुर छोटा नगर होने के कारण यहां आयातक आने से परहेज करते थे। इस से दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से आयातक कारोबार करते थे। अब उन्हें सीधे रामपुर आकर खरीदारी करने की सुविधा मिल सकेगी। रामपुर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा। विश्व प्रसिद्ध रजा लाइब्रेरी में रखे ज्ञान के खजाने को देखने और समझने के लिए देश-विदेश से पर्यटक रामपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा रामपुर की ऐतिहासिक इमारतों का अवलोकन करेंगे।

विपिन गुप्ता, चेयरमैन, आईआईए
रामपुर लकड़ी और मेंथा के कारोबार का बड़ा केंद्र है। पहले व्यापारी रामपुर नहीं आ पाते थे।अब मुरादाबाद एयरपोर्ट से कारोबार बढ़ सकता है बड़ी मात्रा में कारोबारी रामपुर आ सकेंगे। प्लाईवुड, मेंथा और आम का निर्यात रामपुर से आसानी से हो सकेगा। इससे पहले आम को रामपुर से ट्रकों द्वारा गुजरात भेजा जाता था और वहां से पानी के जहाज से यूरोप के देश पहुंचता था । लेकिन, एयरपोर्ट शुरू हो जाने से आम निर्यातकों को बहुत लाभ मिलेगा।

मनोज गर्ग, प्लाई बोर्ड कारोबारी
रामपुर लरी कारोबार का बड़ा केंद्र है। लेकिन रामपुर तक सारे देश से व्यापारी समय लगने के कारण नहीं आ पाते थे। अब मुरादाबाद एयरपोर्ट आरंभ होने से जरी उद्योग भी फल फूल सकता है। इसके अलावा मेंथा, लकड़ी और फलों के राजा आम को निर्यात करने में कारोबारियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए देश-विदेश से खरीदार सीधे हवाई जहाज के माध्यम से रामपुर पहुंच सकेंगे। रामपुर से एयपोर्ट बमुश्किल दस-पंद्रह में पहुंचा जा सकता है।

सुनीत गुप्ता, रामपुर हस्तकला प्रा. लि.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में नमाज़ी से बदसलूकी का मामला: MP ने दिल्ली कमिश्नर को लिखा पत्र, कहा- मनोज तोमर जैसे लोग एकता और अखंडता के लिए खतरा
