बहराइच: बस में जहर खुरानी का शिकार हुआ यात्री, अस्पताल में भर्ती
बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ के कैसरबाग से बहराइच आ रही रोडवेज बस में एक यात्री जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जिला मुख्यालय पहुंचने पर बस के चालक और परिचालक ने यात्री को बेहोश देखा। इस पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, उसका इलाज चल रहा है।
लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से बहराइच डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 40 टी 9005 सवारियों को लेकर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे रवाना हुई। दोपहर में 3:00 रोडवेज बस बहराइच बस अड्डे पर पहुंची। सभी यात्री रोडवेज बस से उतर गए जबकि एक बेहोशी की हालत में उसी में पड़ा रहा। बस के परिचालक श्यामेंद्र कुमार और चालक गोकुल प्रसाद की नजर बेहोश यात्री पर पड़ी। जिस पर दोनों बेहोश यात्रियों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में डॉक्टर शिल्पी की टीम ने यात्री का इलाज शुरू किया। यात्री के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान श्रावस्ती जिले के खजुवा झुनझुनिया गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आ सका है। डॉक्टर शिल्पी ने बताया कि युवक को जहर खिलाया गया है।
ये भी पढ़ें -पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
