Kanpur News: केडीए में नामांतरण शिविर का आयोजन...32 नए आवेदन मिले, अधिकारियों ने कहा ये

कानपुर में केडीए में बुधवार को एक बार फिर से लगा नामांतरण समाधान शिविर

Kanpur News: केडीए में नामांतरण शिविर का आयोजन...32 नए आवेदन मिले, अधिकारियों ने कहा ये

कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को केडीए में एक बार फिर से नामांतरण समाधान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान पिछले दिनों मिले आवेदनों में से नियमानुसार चार आवेदकों को नामांतरण पत्र जारी किए गये। इसके साथ ही 32 नये आवेदन भी मिले। अधिकारियों ने कहा कि आगे भी शिविर लगाया जायेगा।
 
जिलाधिकारी व केडीए वीसी राकेश कुमार सिंह की पहल पर प्राधिकरण की सम्पत्तियों को लेकर प्राधिकरण अभिलेखों में दाखिल खारिज (नामान्तरण) कराये जाने के लिये अत्यधिक समय से लम्बित आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दिये गये है।

इसको लेकर बुधवार को 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच ‘‘नामान्तरण समाधान शिविर‘‘ का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 32 आवेदन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें विक्रय अनुभाग-1 के 07, जोन-2 के 04, जोन-3 के 08 एवं जोन-4 के 06, विश्व बैंक के 04, किराया सम्पत्ति के 02 एवं मलिन बस्ती अनुभाग के 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। 

नामांतरण समाधान शिविर में पूर्व में प्राप्त प्रार्थना पत्र एवं अन्य लम्बित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते हुये आवेदकों को नामांतरण पत्र निर्गत किये गये। इसमें दीना नाथ पांडेय, रूबी पोरवाल, सुनीता, और सुशील कुमार जायसवाल नियमानुसार समस्त औपचारिकतायें पूरी कराते हुये प्राधिकरण अभिलेखों में नाम दर्ज करते हुए नामान्तरण पत्र निर्गत किये गये। 

नामांतरण कैम्प समाधान शिविर में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अजय कुमार सहित सभी विक्रय अनुभाग के सह-प्रभारी, लेखाकार एवं योजना लिपिक उपस्थित रहे। अपर सचिव ने कैम्प में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आम-जनमानस द्वारा दिये गये प्रार्थना का समयबद्ध निस्तारण किये जाने का निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें- UP Politics: कांग्रेस छोड़कर अजय कपूर ने थामा BJP का दामन...लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा झटका

 

ताजा समाचार