Kanpur News: विशालकाय मगरमच्छ निकला...देखने के लिए लोगों की जुटी भीड़, पब्लिक ने रस्सी से बांध कर गंगा में छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में विशालकाय मगरमच्छ निकला

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र के जागेश्वर मंदिर में नवरात्र के दिनों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। शुक्रवार रात मंदिर के पास में ही एक गंद नाले से एक विशालकाय मगरमच्छ निकलकर सड़क पर आ गया। मगरमच्छ को देखते ही वहां मौजूद लोागों में हड़कंप मच गया। इस पर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के न पहुंचने पर खुद ही लोगों ने जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया। उसके बाद उसे रस्सी से बांध दिया।

इस बीच मगरमच्छ को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ में मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया गया है। लोगों की मदद से मगरमच्छ को गंगा में छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Cyber Crime: क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल तो रहें सावधान, ठगों ने रुपये ऐंठने का निकाला नया तरीका, ऐसे करें बचाव

संबंधित समाचार