श्रावस्ती में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, बोले सीओ-अराजकता फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई 

श्रावस्ती में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, बोले सीओ-अराजकता फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई 

श्रावस्ती, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर कोतवाली भिनगा में क्षेत्राधिकारी नगर अतुल कुमार चौबे की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव, त्योहार होली/रमजान व नागरिक संशोधन कानून (CAA ) पर लोगों से चर्चा की गई। सीओ ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के भय व गलतफहमी को दूर करने तथा अंतर सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई  की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों, अराजकता फैलाने व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों की जानकारी देकर अमन-चैन बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर भिनगा क्षेत्र के पीस कमेटी के सदस्य, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एस-7, एस-10 के सदस्यो व धर्मगुरु व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा महिमा नाथ उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -मीरजापुर: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक बोलेरो और बाइक में टकराया, तीन की मौत