श्रावस्ती: दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

श्रावस्ती: दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय खो खो, फुटबॉल, एथलेटिक्स और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कृष्ण स्वरूप मिश्रा जिला युवा कल्याण अधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर महिला खो खो, पुरुष/महिला एथलेटिक्स व पुरुष कबड्डी और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। 

जिसमे सभी खेलो में स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती, श्री अलक्षेंद्र इंटर कालेज भिनगा, केन्द्रीय विद्यालय, एटीएस सिरसिया, जनता इंटर कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुर रानी, राजकीय बालिका विद्यालय भिनगा यूपीएस पटना और यूपीएस गोठड़ा आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी बालकों में पहला मैच जगतगीत इंटर कालेज इकौना और जमुनहा के बीच हुआ इसमें जागतजीत इंटर कालेज ने जमुनहा के टीम को 31-25 से पराजित किया। दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड और एथलेटिक्स क्लब के मध्य हुआ जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड की टीम एकतरफा विजेता घोषित हुई।

एथलेटिक्स बालकों की 100 मीटर की दौड़ में मोहम्मद आलम ने प्रथम स्थान और आदर्श सिंह दित्तीय स्थान और प्रियांशु पाठक ने त्रितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में प्रथम स्थान परवेश कुमार बॉबी राना द्वितीय स्थान और मोहम्मद इकबाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बालिका 800 मीटर में प्रथम स्थान नैना द्विवेदी दूसरा स्थान सबरीन बनो और तीसरा स्थान लक्ष्मी ने हासिल किया। वही बालिका लंबी कूद में प्रथम स्थान रवीना राना दूसरा स्थान रेनू यादव और तीसरा स्थान खुशी शुक्ला ने प्राप्त किया। खो खो महिला में पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा और यू पी एस गुलरा बंजारा के बीच हुआ, जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 12-6 से विजेता रही। 

दूसरा मैच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी और यू पी एस गोठड़ा के बीच हुआ। जिसमे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी की टीम विजेता रही। पुरुष फुटबॉल में पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती और श्री अलक्षेंद्र इंटर कालेज के बीच हुआ जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती के टीम 3-1 से विजेता घोषित हुई। दूसरा मैच स्टार क्लब श्रावस्ती और रॉयल क्लब के बीच हुआ जिसमे रॉयल क्लब की टीम 2-1 से विजई रही। अंत में क्रीड़ा अधिकारी ने उपस्थित सभी अतिथि गण का अभिवादन व्यक्त किया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका जगेसर सैनी खो खो प्रशिक्षक, जितेंद्र यादव कबड्डी प्रशिक्षक विकास गिरी, अशोक कुमार यादव प्रभारी प्रधान अध्यापक यू पी एस पटना, आशीष कुमार खेल प्रशिक्षक अलक्षेंद्र इंटर कालेज भिनगा, अनिल यादव एटीयूपी एस गुलरा बंजारा, जाकिर हुसैन प्रधान अध्यापक राधा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अम्मा क्या हाल है, पेंशन मिलती है.., बुजुर्ग महिला को पैदल देख डीएम ने रुकवाई गाड़ी, घर तक छोड़ा

ताजा समाचार

बाराबंकी : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विरोधियों पर साधा निशाना
रूस ने नष्ट की क्रीमिया को निशाना बनाने वाली 10 अमेरिकी मिसाइल, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव के दौरे पर   
बांके बिहारी जी के दर्शन करने परिवार संग मथुरा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना 
Fatehpur Crime: केले के खेत में घसीट कर युवक ने किशोरी की लूटी अस्मत...विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी
देहरादून: प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता निर्देशक विपुल शाह उत्तराखण्ड में अपनी नयी फ़िल्म के लिए उत्सुक , लोकेशन रेकी कर रहे
हल्द्वानी: मामी को चाकू मारने वाले भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज