बदायूं: खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या कर शव फेंकने का आरोप

बदायूं: खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या कर शव फेंकने का आरोप

बदायूं, अमृत विचार। थाना उघैती क्षेत्र के गांव के पास एक खेत में मजदूर का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे। परिजनों ने मजदूर की हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उघैती क्षेत्र के गांव एपुरा निवासी राजदुलार (40) पुत्र बंशी पंजाब में रहकर मजदूरी करते थे। वह होली मनाने के लिए कुछ दिन पहले गांव आए थे। गांव में जमीन को लेकर उनका अपने परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनके परिवार का ही एक सदस्य शनिवार रात उन्हें घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक राजदुलार घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। 

रविवार सुबह किसी ने परिजनों को राजदुलार का शव खेत में पड़े होने की सूचना दी। चीत्कार करते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को हत्या करने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस खेत पर पहुंची।

परिजनों ने आरोप लगाया कि शराब पिलाकर राजदुलार की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उघैती थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: चाय पिलाने के बहाने बुलाकर युवक को मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अब पढ़ाई के दौरान ही बच्चे सीख सकेंगे रोजगार के हुनर
लखीमपुर खीरी: शारदानगर और ओयल में फंदे पर लटके मिले दो युवकों के शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश
Lok Sabha Elections 2024: BJD, BJP, कांग्रेस में कालाहांडी में बदलाव का श्रेय लेने की मची होड़, नए चेहरे उतारे 
Stock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल  
'हमें और कदम उठाने की जरूरत', ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को बताया 'राष्ट्रीय संकट'