बदायूं: खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या कर शव फेंकने का आरोप

बदायूं: खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या कर शव फेंकने का आरोप

बदायूं, अमृत विचार। थाना उघैती क्षेत्र के गांव के पास एक खेत में मजदूर का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे। परिजनों ने मजदूर की हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उघैती क्षेत्र के गांव एपुरा निवासी राजदुलार (40) पुत्र बंशी पंजाब में रहकर मजदूरी करते थे। वह होली मनाने के लिए कुछ दिन पहले गांव आए थे। गांव में जमीन को लेकर उनका अपने परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनके परिवार का ही एक सदस्य शनिवार रात उन्हें घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक राजदुलार घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। 

रविवार सुबह किसी ने परिजनों को राजदुलार का शव खेत में पड़े होने की सूचना दी। चीत्कार करते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को हत्या करने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस खेत पर पहुंची।

परिजनों ने आरोप लगाया कि शराब पिलाकर राजदुलार की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उघैती थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: चाय पिलाने के बहाने बुलाकर युवक को मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

Jalaun: पत्थरों पर घूमते समय एक युवक का फिसला पैर...नदी में गिरा, बचाने में चार अन्य भी डूबे, पांचों की मौत
नैनीताल: काम की अधिकता व मेंटल हेल्थ से होनी वाली समस्याओं के लिए एक्ट में प्रावधान पर जवाब दे सरकार
पीलीभीत: धरातल पर उतरीं 48 पेयजल परियोजनाएं, 1.20 लाख की आबादी को मिला शुद्ध पानी
Rampur News : पद्मश्री सुशील सहाय ने शिवालिक प्रजाति से किसानों को बनाया मालामाल
कानपुर के दस स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की मिली धमकी...सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीमें छानबीन में जुटी
18 मई को सपा प्रत्याशी के समर्थन में गोंडा आएंगी डिंपल यादव, करेंगी 20 किमी लंबा रोड शो